138 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद, मौके से 2500 लीटर लहन नष्ट किया गया

138 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद, मौके से 2500 लीटर लहन नष्ट किया गया


पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित के कुशल निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री एवं उत्पादन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक  को जिला आबकारी अधिकारी के0पी0 सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना माधौटांडा  संजीव उपाध्याय के नेतृत्व में थाना माधौटांडा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा कलीनगर, तुलसीपुर, ककरौआ, अकबरपुर आदि जगहों पर छापामारी की गई व एक महिला अभियुक्ता राजवती पत्नी रामखिलावन निवासी उम्र 54 बर्ष निवासी कलीनगर थाना माधौटांडा पीलीभीत को 138 लीटर अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया । मौके पर 2500 लीटर लहन नष्ट किया व घटना में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल 1-यूपी26क्यू 6241, 2-यूपी26आर 3485, 3-यूपी31बी 4972, को बरामद किया गया है, जबकि 03 अन्य अभियुक्त 1-जसवंत सिंह पुत्र रतन सिंह, 2-शंकर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासीगण ग्राम अकबरपुर थाना माधौटांडा, 3-लालबहादुर पुत्र श्रीकृष्ण निवासी कस्बा कलीनगर थाना माधौटांडा, मौके से फरार हो गये।


गिरफ्तार अभियुक्ता


राजवती पत्नी रामखिलावन निवासी उम्र 54 बर्ष निवासी कलीनगर थाना माधौटांडा पीलीभीत


पंजीकृत अभियोग


1-मु0अ0सं0-360/19 धारा-60(2) व 72 आबकारी अधिनियम बनाम 1-राजवती पत्नी रामखिलावन निवासी उम्र 54 बर्ष निवासी कलीनगर थाना माधौटांडा पीलीभीत, 2-लालबहादुर पुत्र श्रीकृष्ण निवासी कस्बा कलीनगर थाना माधौटांडा
2-मु0अ0सं0-361/19 धारा-60(2) व 72 आबकारी अधिनियम बनाम 1-जसवंत सिंह पुत्र रतन सिंह, 2-शंकर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासीगण ग्राम अकबरपुर थाना माधौटांडा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ