जनपद महाराजगंज के विकास खण्ड मिठौरा में अचानक पहुंचे कमिश्नर ने ब्लॉक कार्यालय सहित पूरे कैम्पस का किया निरीक्षण 

जनपद महाराजगंज के विकास खण्ड मिठौरा में अचानक पहुंचे कमिश्नर ने ब्लॉक कार्यालय सहित पूरे कैम्पस का किया निरीक्षण 

जनपद महाराजगंज  के विकास खण्ड मिठौरा में बुधवार को अपराह्न 12:45 बजे अचानक पहुंचे कमिश्नर जयन्त नार्लिकर ने ब्लॉक कार्यालय सहित पूरे कैम्पस का निरीक्षण किया और जहाँ भी कमी दिखी उसे शीघ्र ठीक किये जाने का निर्देश भी दिया ।


साथ ही सम्बंधित को टाइट भी किया ।
बताते चलें कि बुधवार को कमिश्नर जयन्त नार्लिकर ने मिठौरा ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया । इस क्रम में उन्होंने ब्लॉक कार्यालय , मनरेगा से सम्बंधित कंप्यूटर कक्ष , लिपिक कक्ष , एनआरएलएम कक्ष ,
मीटिंग हाल को देखा । साथ ही उन्होंने ब्लॉक परिसर में बने बीआरसी आफिस व सीडीपीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया । ऐसे में उन्होंने सीडीपीओ आफिस के बगल में बने भंडारण कक्ष के ख़राब स्थिति को देखते हुए उसे ठीक कराये जाने हेतु
प्रभारी बीडीओ जगदीश त्रिपाठी को निर्देशित किया । साथ ही कार्यालय में अनुपस्थित मिलने पर संविदा लिपिक का एक दिन का मानदेय बाधित करने हेतु सीडीपीओ मनोज शुक्ला को निर्देश दिया ।
इसी क्रम में उन्होंने प्रभारी बीडीओ / डीडीओ जगदीश त्रिपाठी को इस बात का निर्देश दिया कि ब्लॉक परिसर में साफ – सफाई पर विशेष ध्यान दें और लोगों को प्लास्टिक के बने उत्पादों के प्रयोग से बचने हेतु सलाह दें तथा जागरूक करें । साथ ही उन्होंने ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में और तेजी लाने हेतु सभी सम्बंधित को निर्देश दिया ।
इसके साथ ही कमिश्नर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि विकास खण्ड मिठौरा के रखरखाव की स्थिति काफी बेहतर नजर आ रही है । इस परिसर में साफ – सफाई की स्थिति संतोषजनक है तथा
सीडीपीओ कार्यालय से अटैच पोषाहार भण्डारण कक्ष की ख़राब स्थिति में सुधार कराने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जितनी भी शासन की योजनाएं हैं , उनके तहत आये हुए धन का मार्च माह तक सही ढंग से उपयोग किया जाय । जिससे कि समय सीमा के भीतर
ग्राम पंचायतों में विकास धरातल पर नजर आये और सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य हो । उन्होंने कहा कि जो भी ब्लॉक कर्मी अनुपस्थित होगा , उसका एक दिन का वेतन बाधित करने हेतु सम्बंधित को निर्देश दिया गया है ।
इस दौरान डीएम डॉक्टर उज्ज्वल कुमार , सीडीओ पवन अग्रवाल , डीडीओ जगदीश त्रिपाठी , सीडीपीओ मनोज शुक्ला , एसडीएम निचलौल अभय कुमार गुप्ता , एडीओ आईएसबी विजय कुमार श्रीवास्तव , प्रभारी एडीओ पंचायत बिकाऊ प्रसाद , एडीओ समाज कल्याण सफी आलम सहित अन्य ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ