कुशीनगर में तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा रज्जब गांव के सामने फोरलेन क्रासिंग पर बीते रविवार की दोपहर सड़क पार करते समय एक मदरसा का छात्र अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गया था। इलाज के लिए लखनऊ ले जाते वक्त फैजाबाद के समीप छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत से नाराज परिजन और स्थानीय लोग सोमवार को मदरसा पर पहुंच गए और शव रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को आश्वासन देते हुये शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिहार प्रांत के गांव सिसवनिया थाना ठकरहा जिला पश्चिमी चम्पारण निवासी अब्दुल अंसारी का 10 वर्षीय पुत्र मेराज अंसारी पिपरा रज्जब स्थित मदरसा मिसबाहुल उलूम के हास्टल में रहकर कक्षा एक में पढ़ता था। आरोप है कि रविवार की दोपहर उसको मदरसे के ही बड़ेबाबू व प्रबंधक गुटखा-पान के लिए भेजे थे। सामान लेने के बाद छात्र मेराज मदरसा में वापस लौट रहा था कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी फाजिलनगर भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से लखनऊ पीजीआई के लिए छात्र को भेज दिया गया। परिजन उसे लेकर लखनऊ जा ही रहे थे कि फैजाबाद के समीप छात्र ने दम तोड़ दिया।
तुर्कपट्टी पुलिस को दिए तहरीर में छात्र के चाचा मुस्तकीम ने आरोप लगाया है कि मदरसे के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, बड़े बाबू व कुछ अन्य लोग गुटखा, सिगरेट, पान मंगाने के लिए उसे भेजे थे। इसके चलते सड़क पार समय उसका भतीजा दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। आरोप है कि वहां के बच्चों से यह लोग अपना निजी कार्य भी कराते हैं, नहीं करने पर बच्चों की पिटाई भी की जाती है। नाराज परिजन व स्थानीय लोगों ने सोमवार को शव को मदरसे के सामने रखकर करीब एक घंटे तक कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मधुरिया वीरेंद्र सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों व लोगों को शांत कराते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तुर्कपट्टी एसओ संजय सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ