शादी के मंडप में एक दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाकर लाल जोड़े में सजी बैठी रही लेकिन उसके घर न तो बारात पहुंची और न दूल्हा. जिसके साथ दुल्हन की शादी होने वाली थी वह फेसबुक से उसका दोस्त बना था, बाद में प्यार हुआ और बात फिजिकल रिलेशन तक पहुंच गई थी. यह सनसनीखेज मामला पंजाब के अमृतसर का है. अमृतसर की रहने वाली दुल्हन ने बताया कि कुछ साल पहले फेसबुक पर मोहित सहगल नाम के शख्स के साथ दोस्ती हुई थी.
बाद में मामला प्यार तक पहुंचा तो मोहित सहगल ने उसे बताया कि वह फैक्ट्री का मालिक है और उसके बिना नहीं रह सकता. उसके बाद मोहित ने उसे प्यार के जाल में फंसा लिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. शादी की बात करने पर मोहित और उसके परिजन शादी की बात पर मान गए और 30 नवंबर को शादी फिक्स हो गई. शादी के कार्ड भी बांट दिए गए.
पीड़िता के परिवार ने अपनी हैसियत के मुताबिक शादी का बंदोबस्त कर लिया था लेकिन मोहित ने शादी वाले दिन ही शादी के लिए मना कर दिया. शादी के लिए दुल्हन बनी पीड़िता अपने दूल्हे का इंतजार करती रही लेकिन न तो उसका दूल्हा आया और न बारात.
समाज में ठगा महसूस करने के बाद पीड़िता ने फिर बी डिवीजन थाने की पुलिस को शिकायत की. थाना प्रभारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि मोहित सहगल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी का मोबाइल बंद है. उसके परिवार से बात की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि मोहित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
0 टिप्पणियाँ