प्रशासन ने लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री समेत 18 लेखपालों को किया निलंबित 

प्रशासन ने लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री समेत 18 लेखपालों को किया निलंबित 


महराजगंज में कई दिनों से कार्य बहिष्कार कर धरना दे रहे लेखपालों पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। इनमें प्रशासन ने लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री समेत 18 लेखपालों को निलंबित कर दिया है। अभी और लेखपालों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। लेखपालों पर सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने, बाधा डालने समेत कई आरोप पर कार्रवाई की गई है।


लेखपाल संघ से जुड़े लेखपाल अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध तरीके से तहसीलों पर भी धरना दिया था। इसके बाद चार दिनों से जिला मुख्यालय पर धरना दे रहे हैं। इससे जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, भूमि संबंधि विवादों, खसरा, खतौनी, किसान सम्मान निधि, सत्यापन, पैमाइश आदि का कार्य प्रभावित हो गया हैं। शासकीय कार्य प्रभावित होने पर जिला प्रशासन ने लेखपाल संघ के जिला पदाधिकारियों व तहसील पदाधिकारियों समेत कई लेखपालों पर निलंबन की कार्रवाई की है।


निचलौल तहसीलदार राहुल देव भट्ट ने बताया कि कार्यों में लापरवाही बरतने, असहयोग करने समेत कई आरोप में निचलौल तहसील में कार्यरत संघ के जिलाध्यक्ष गजेंद्र भारती, महामंत्री श्रीभगवान, जिला उपाध्यक्ष मनीष पटेल, तहसील अध्यक्ष सरफराज अहमद, तहसील मंत्री रामानंद चौधरी व अखिलेश सिंह को निलंबित किया गया है। सदर तहसील में तहसील अध्यक्ष व मंत्री समेत सात लेखपालों का निलंबन किया गया है। इनमें सदर अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, मंत्री इंद्र कैलाश, फेकू, रामकुमार वर्मा, सुनील यादव, राममूर्ति व अशोक कन्नौजिया को निलंबित किया गया है। नौतनवा तहसील में तहसील अध्यक्ष राघवेंद्र विश्वकर्मा व मंत्री जीतेंद्र धवल को निलंबित कर दिया गया है। 


वहीं कुछ और लेखपालों के निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। फरेंदा तहसील में तहसील उपाध्यक्ष सूरत प्रसाद व लेखपाल सुरेश कुमार व श्रीराम को निलंबित किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ