पुलिस ने अवैध खनन/परिवहन के करते हुए 03 ट्रैक्टर- ट्रॉली व 01 ट्रॉली मय मौरंम सहित 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने अवैध खनन/परिवहन के करते हुए 03 ट्रैक्टर- ट्रॉली व 01 ट्रॉली मय मौरंम सहित 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार 


इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  आकाश तोमर ने अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी चकरनगर के नेतृत्व में थाना सहसों पुलिस द्वारा कार्यवाही करते  हुए 03 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 01 ट्रॉली मय मौरंम  सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।


गिरफ्तारी का विवरण


 आज दिनाकं  को थाना सहसों पुलिस टीम को मुखविर द्वारा सूचना दी गई कि कुछ अज्ञात लोग बिना नम्बर के ट्रैक्टर ट्रॉली में मध्यप्रदेश से अवैध मौरंम चोरी करके ला रहे हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना सहसों द्वारा टीम बनाकर जाजेपुर मोड पर पहुंचकर सघन चैकिग करायी गई जिसमें मध्यप्रदेश की ओर से ट्रैक्टर आते हुए दिखाई दिये जिन्हे रोककर ट्रैक्टर व मौरम के प्रपत्र मांगने पर ट्रैक्टर चालक प्रपत्र दिखाने में असर्मथ रहे तथा पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर की तलाशी लेने पर ट्रैक्टर चालक के कब्जे से अवैध असलहा बरामद हुआ तथा अन्य 02 ट्रैक्टर ट्रॉली भी चोरी की मौरमं एवं अवैध असलहा सहित पकडे गये तथा उनके चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अन्य ट्रैक्टर चालक मौरम लदी हुई ट्राली छोडकर ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा  जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है । अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुए  बिना नम्बर के ट्रैक्टरों के संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है । 
  पुलिस टीम द्वारा पकडी गयी मौरमं के संबंध में खनन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है तथा थाना सहसों पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। 


गिरफ्तार अभियुक्त


1- अवधेश राजावत पुत्र बडे नि0 सकतपुरा थाना सहसों इटावा । 
2- रामकरन उर्फ रामू पुत्र स्व0 कुशलपाल सिंह नि0 ग्राम बल्लो की गढिया थाना सहसों इटावा 
3- सुनील राजावत पुत्र लाखन सिंह नि0 ग्राम बल्लो की गढिया थाना सहसों इटावा


बरामदगी


1. 03 ट्रैक्टर मय मौरम भरी ट्रॉली । 
2. 01 ट्रॉली मय मौरंम 
3. 01 रिवॉल्वर मय 03 जिंदा कारतूस 32 बोर 
4. 02 तमंचा 05 जिंदा कारतूस 315 बोर 


पुलिस टीम


 जितेन्द्र कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना सहसों मय टीम ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ