पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए एक मादक पदार्थ तस्कर को 60 किग्रा मादक पदार्थ एवं एक होण्डा सिटी कार सहित किया गिरफ्तार

पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए एक मादक पदार्थ तस्कर को 60 किग्रा मादक पदार्थ एवं एक होण्डा सिटी कार सहित किया गिरफ्तार


जनपद बुलन्दशहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर  संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शिकारपुर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 22.01.2020 को थानाध्यक्ष पहासू श्री दिनेश प्रताप सिंह मय पुलिस फोर्स के क्षेत्र में देख-रेख शान्ति व्यवस्था एवं संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थे कि गश्त करते हुए पंजाब नैशनल बैंक पलडा झाल पर पहुंचकर चैकिंग करने लगे उसी समय स्वाट टीम के उ0नि0 राजीव कौशिक व उ0नि0 अजयदीप मय टीम के आ गए कि अपराधियों के संबंध में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक होण्डा सिटी कार में कुछ संदिग्ध वस्तु लेकर सोमना रोड के ग्राम खेडा होते हुए नहर-नहर की पटरी पर होकर पलडा झाल की तरफ आ रहे है। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए दोनो पुलिस टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ग्राम बरोला नहर के पुल पर पहुंचकर छिपकर उक्त गाडी के आने का इन्तजार करने लगे कि कुछ समय पश्चात ग्राम खेडा की तरफ से एक चार पहिया वाहन आता दिखाई दिया जिसको टाॅर्च की रोशनी दिखाकर रूकने का इशारा किया तो चालक गाडी को पीछे रोककर उससे उतरकर अंधेरे का लाभ उठकार भाग गया तथा गाडी में पीछे बैठा व्यक्ति भी भागने का प्रयास करने लगा जिसको पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर समय करीब रात्रि 09.15 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उक्त गाड़ी से 60 किग्रा मादक पदार्थ (गांजा) (कीमत करीब 05 लाख) बरामद हुआ।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता


1- अजय कुमार पुत्र मयारावत निवासी ग्राम सिकटा बरदाई थाना सिकटा जनपद बेत्तियाह (बिहार)।


बरामदगी


1-  60 किग्रा मादक पदार्थ गांजा (कीमत करीब 05 लाख)
2- एक होण्डा सिटी कार नं0 डीएल-3सीएए-4920


 गिरफ्तार अभियुक्त अजय द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह अपने फरार साथी(गाडी चालक) इरशाद पुत्र जफरे निवासी अम्बेडकर पार्क थाना डासना जनपद गाजियाबाद के साथ मिलकर बिहार राज्य से मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी कर जनपद गाजियाबाद निवासी अरविन्द पाण्डेय नाम के व्यक्ति को बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करता है। अभियुक्त के साथियों की गिरफ्तारी के भी सार्थक प्रयास किए जा रहे है।
 अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध मे थाना पहासू पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ