Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कन्टेनर वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 22 राशि गोबंशीय पशु बरामद, 03 पशु तस्कर गिरफ्तार...

कुशीनगर की तरयासुजान पुलिस ने थाना क्षेत्र के हफुआ बलिराम मोड़ पर गुरूवार को फोरलेन के रास्ते बिहार की तरफ कंटेनर पर लाद कर ले जाए जा रहे 22 प्रतिबंधित पशुओं को बरामद किया है। मौके से पुलिस तीन पशु तस्करों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।एसओ तरयासुजान कमलेश कुमार सिंह ने हफुआ बलिराम मोड़ के पास पुलिस टीम के साथ गाड़ाबंदी करके एक कंटेनर पर लदे 22 प्रतिबंधित पशुओं को बरामद किया। पशु तस्कर प्रतिबंधित पशुओं की खेप लेकर बिहार सीमा में घुसने के फिराक में थे।पुलिस ने मौके से मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के नानू निवासी शमीम बंजारा व नाजिम बंजारा तथा संभल के नकाशा थाना क्षेत्र स्थित डेरासराय निवासी लतीफ को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। इस संबंध में एसओ ने कहा कि पशु बरामदगी के मामले में मुकामी पुलिस तीनों पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।


Post a Comment

0 Comments