पिता के ATM से निकालती थी पैसे, पकड़े जाने पर बेटी ने किया ये बङा खुलासा

पिता के ATM से निकालती थी पैसे, पकड़े जाने पर बेटी ने किया ये बङा खुलासा


उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक शख्स ने धोखाधड़ी की शिकायत बैंक से तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बैंककर्मियों ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज से पैसे निकालते हुए शख्स की पहचान कराई तो वह शिकायतकर्ता की बेटी निकली। घर पहुंचकर जब उन्होंने बेटी से पूछताछ की तो उसने एक सनसनीखेज खुलासा किया। उसने बताया कि एक शख्स उसे ब्लैकमेल कर रहा है और उसे पैसे देने के लिए वह पिता के एटीएम से पैसे निकाल रही थी। पिता ने बेटी को ब्लैमेल करने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है। 


तिवारीपुर क्षेत्र की छात्रा ने पुलिस को बताया है कि आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपये, गहने व अन्य सामान आरोपी ने उससे ऐंठे। पुलिस ने आरोपी को सूरजकुण्ड रेलवे क्रॉसिंग के पास से दबोच लिया। आरोपित का एक साथी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ