Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कुशीनगर से शीघ्र शुरू होगी अंतरर्राष्ट्रीय उड़ान : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा शुरू की दिशा में प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है। यहा से म्यामार, बैकॉक, सिंगापुर, भैरहवा, काठमांडू आदि के लिए जल्द उड़ान शुरू होगी। सिविल टर्मिनल व वाउंड्रीवाल का काम अंतिम चरण में है। फोरलेन से हवाई अड्डे को जोड़ने के लिए 21 करोड़ रुपए जारी हो चुके है। यह काम पूरा होते ही यहा से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री रविवार को कसया क्षेत्र के अहिरौली राय गांव में जन आरोग्य मेला, पोषण मिशन व महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीस साल से एयरपोर्ट का काम ठप था, मगर कोई बोल नही रहा था। काम शुरू हुआ तो कुछ लोग राजनीति करने लगे। उन्होंने कुशीनगर के लोगो को उच्च सुबिधा युक्त मेडिकल कालेज मिलने की शुभकामना देते हुए कहा कि मेडिकल कालेज में सभी तरह के इलाज की श्रेष्ट सुबिधा उपलब्ध होगी। 
कोरोना पर किया एलर्ट 
मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर एलर्ट करते हुए कहा कि बीमारी से भय का माहौल बनाने की जगह एलर्ट रहने की जरूरत है। सभी जिलों पर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। बाहर से आने वाले या किसी विदेशी के संपर्क में आकर खुद को बीमार महसूस करने वाले लोगो का यहा इलाज कराए। संदेह होने पर जांच को भेजे और पूरी सावधानी बरते।
उत्साह, मगर सावधानी से मनाए होली
मुख्यमंत्री ने जनपद वासियो को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग उत्साह से होली मनाए मगर पूरी सावधानी बरतें। कीचड़  व गंदगी न फेके। फूलो की होली खेले। गले मिलने से परहेज करें। 
बुजुर्ग महिला को देख रुकवाई फ़लीट
मुख्यमंत्री की फ्लिट जब रवाना होने वाली थी तो उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को किनारे खड़ा देखा। फ़लीट रुकवाकर उतरे और महिला से मिलकर उनका हाल चाल जाना। महिला ने हाथ जोड़े तो उन्होंने उनके दोनों हाथ पकड़कर खुद उनका अभिवादन किया। 80 वर्षीय यह महिला अहिरौली राय की किशुना देवी थी। उन्होंने कहा कि महाराज जी का आशीर्वाद पाकर धन्य हो गई।


Post a Comment

0 Comments