Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

Video news कुशीनगर: खड्डा थाना अंतर्गत वालगोविंद छपरा में धड़ल्ले से कच्ची शराब की धधक रही है भटिया,बेखबर है जिम्मेदार


कोरोना वायरस को लेकर सरकार इस महामारी से निपटने के लिए अनेकों प्रकार के आदेश पारित कर रही लेकिन अवैध कारोबारियों के होंसले इस महामारी में भी पिछले नहीं है एक अवैध कारोबारियों मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद थाना खड्डा तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा भैसहा में एक मऊजा बाल गोविंद छपरा पड़ता है जो रात में धड़ल्ले से चार से पांच जगह कच्ची शराब भठियां बेखौफ चलती है माफिया सक्रिय हैं रात में कच्ची शराब बनाकर रात के भोर होते-होते नदी इस पार हो या उस पार खेत के रास्ते कारोबारियों को माल पहुंचा दिया जा रहा है नदी किनारे बसे ग्राम सभाओं में जैसे मदनपुर सुकरौली,भेडीहारी नंबर एक,भैसहा,कोटवा टोला, हनुमानगंज,गंगावाछापर, लक्ष्मीपुर पडरहवा, नौतार जंगल,मरचहवा,शिवपुर,बकुलादह, नारायनपुर इत्यादि गांवो में अवैध लोगों द्वारा कच्ची दारू की बिक्री धड़ल्ले से कर रहे हैं सूत्रों का कहना है कि नदी उसपार खड्डा थाना क्षेत्र के शिवपूर चौकी है लेकिन कच्ची शराब माफियाओं को कोई प्रशासन का डर भय नहीं आखिर क्यों ? सुत्रो का यह भी कहना है कि पुलिस प्रशासन छापेमारी कर रही लेकिन खाली हाथ लौटकर चली जा रही है फिर भी कच्ची शराब कारोबार जोरों पर फल-फूल रहे है कच्ची शराब माफियाओं के होस्ल्ले बुलंद हो रहे है ! मुखबिर के मुताबिक अवैध कारोबारियों कहते हैं कि जब सम्बंधित अधिकारियों को उनका हिस्सा दिया जा रहा है तो हम लोगों को डरने का कोई मतलब ही नहीं।
अब प्रश्न यह उठता है कि क्या इन कारोबारियों के उपर प्रशासन नकेल कस पायेगी ?



उपरोक्त मामले में क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर



अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के बारे में जानकारी नहीं थी मामला हमारे संज्ञान में आया है अवैध कारोबारियों के खिलाफ और इससे संबंधित लोगों पर कङी कार्रवाई की जाएगी।



 


Post a Comment

0 Comments