बगहा शहर के डीएम एकेडमी क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा

बगहा शहर के डीएम एकेडमी क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा


विजय कुमार शर्मा बगहा प,च,बिहार


मजदूरों ने नेशनल हाइवे को भी जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची नगर थाना के एस आई सुरेश कुमार यादव के सूझबूझ से पुलिस ने मामला काबू में किया । बताते चलें कि शहर के डीएम एकेडमी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया है । हंगामा के बाद वे लोग एनएच 727 पर उतर गए और सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे ।प्रवासी मजदूरों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गयी सुविधाएं नहीं दी जा रही है। मजदूरों ने आरोप लगाया कि न तो समय से खाना मिल रहा है ना ही रहने के लिए उचित व्यवस्था है । जांच में भी प्रशासन लापरवाही बरत रहा है ।सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने आंशिक बल प्रयोग करते हुए मामले को शांत कराया और प्रवासियों को फिर से केंद्र पर शिफ्ट कराया तथा भोजन भी कराया। वही क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों ने संवाददाता निर्भय कुमार को बताया कि नगर थाना के एस आई सुरेश कुमार यादव ने हम लोगों की बात को समझे भोजन भी कराई तथा किट भी उपलब्ध कराया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ