चोरों का कहर पत्रकार पर टूटा, प्रशासन खंगाल रहा है सीसीटीवी फुटेज

चोरों का कहर पत्रकार पर टूटा, प्रशासन खंगाल रहा है सीसीटीवी फुटेज


चीनी मिल सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही उजागर।


चोरों का कहर पत्रकार पर टूटा।


प्रशासन खंगाल रहा है सीसीटीवी फुटेज।


विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार


पत्रकार सह मझौलिया चीनी मिल के टाइम ऑफिस इंचार्जसतेंद्र श्रीवास्तव की बाइक गुरुवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोर ने नाटकीय अंदाज में चुरा कर रफूचक्कर हो गया। लंच ब्रेक होने पर जब सत्येंद्र श्रीवास्तव मिल् क्वार्टर पर जाने के लिए बाहर निकले तो अपनी बाइक को गायब पाया। उन्होंने तुरंत खोजबीन शुरू कर दी। चीनी मिल के सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ शुरू किया को सबने अनभिज्ञता जाहिर की। बताया जाता है कि उनकी बाइक चीनी मिल गेट के बगल में लगी हुई थी। यह खबर आग की तरह फैल गई । चीनी मिल के सीसीटीवी को खंगाला गया तो स्पष्ट दिखा की सफेद शर्ट और जींस पहने हुए एक व्यक्ति जिसने अपने मुंह को तौलिया से ढक लिया था। अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर उसने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया। गौरतलब हो कि चीनी मिल से सटे एसबीआई की शाखा है तथा पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक का एटीएम भी है। जहां दर्जनों लोग जमा निकासी करने आते जाते रहते हैं। चोरी की इस घटना ने सबको झकझोर दिया है क्योंकि मिल सुरक्षाकर्मी बैंक सुरक्षाकर्मी एटीएम सुरक्षा कर्मी तथा दर्जनों लोग वहां मौजूद थे। चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि आएदिन बाइक चोरी की घटना है घटित हो रही है। चीनी मिल कर्मियों ने बताया कि कुछ ही दिन पूर्व चीनी मिल के केन मैनेजर शंकर तिवारी की बाइक चोरों ने उनके मिल क्वार्टर से कर लिया था। इधर पीड़ित पत्रकार ने बाइक चोरी से संबंधित एक आवेदन मझौलिया थाना में दिया है। थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने जोर देकर कहा है कि बहुत जल्द बाइक बरामद कर ली जाएगी तथा चोर सलाखों के पीछे होगा। बहर हाल पत्रकार के बाइक की दिनदहाड़े हुई चोरी ने आमजन में संदेह पैदा कर दिया है कि अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं रहे। ,


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ