कहते हैं कि प्रेम अंधा होता है यह कहावत बिल्कुल सच साबित करती हुई एक लड़की ने सालों तक यौन शोषण व कई बार गर्भपात कराने वाले प्रेमी के कहने पर दरवाजे आई हुई बरात को को वापस कर दिया अब प्रेमी भी शादी करने को तैयार नहीं है। लड़की ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्रेमी से शादी करने के लिए प्रेमिका ने घर के दरवाजे पर आई बरात लौटा दी। अगले दिन प्रेमिका ने प्रेमी से शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इस पर प्रेमिका कोतवाली पहुंच गई। उसने प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर प्रेमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर चार साल तक उसका शारीरिक शोषण किया है और पांच बार गर्भपात भी करा चुका है।
नगर से सटे एक गांव की युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि वह गांव के ही युवक से प्रेम करती है। परिजनों ने इस बीच उसकी शादी महाराजपुर पूरनपुर जिला पीलीभीत के युवक से तय कर दी। प्रेमी को जब यह बात बताई तो उसने युवक से शादी न करने को कहा। आठ जून को जब पुरनपुर से बरात उसके घर पहुंची तो प्रेमी के कहने पर उसने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया और पुलिस की मौजूदगी में बरात लौटा दी।
युवती ने कहा कि अगले दिन उसने प्रेमी से घर आकर पिता से शादी की बात करने को कहा तो उसने शादी से मना कर दिया। प्रेमी ने खुद की शादी कहीं और तय होने की बात कहते हुए वहीं शादी करने को कहा। युवती ने आरोप लगाया कि प्रेमी ने उसे बदनाम करने के लिए यह सब किया।
कहा कि आरोपी अपने होमगार्ड बहनोई का रौब दिखाते हुए उस पर और परिवार पर चुप रहने का दबाव बना रहा है। उसने पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई। कोतवाल सलाहउद्दीन ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ