दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी, गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के साथ कि बैठक 

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी, गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के साथ कि बैठक 


 


देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। यहां रोजाना हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, साथ ही कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस स्थिति को देखते हुए रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करेंगे।


 


दिल्ली में संक्रमण के 36 हजार मामले सामने आ चुके हैं जबकि अब तक इस महामारी से राजधानी में 1200 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 


 


शाह के कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया, 'गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के संदर्भ में स्थिति की समीक्षा के लिये दिल्ली के उप-राज्यपाल, मुख्यमंत्री और एसडीएमए के सदस्यों के साथ कल, 14 जून को बैठक करेंगे। एम्स के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ