कबरई पुलिस को मिली बड़ी सफलता
कबरई थाना अध्यक्ष ने स्वयं कमान संभाल कस्बे के कई जुआ के अड्डे में छापा डाल 5 बाइक सहित दो को किया गिरफ्तार फड़ से 3350 एवं जामा तलाशी से ₹450 बरामद कर 5 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से जुआरी भूमिगत हो गए हैं
थाना अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला ने चार्ज संभालते ही अपने मत हमो को क्षेत्र में जुआ ना संचालित होने तथा अड्डों पर कड़ी निगरानी के आदेश दिए हैं बुधवार की रात थाना अध्यक्ष कबरई ने स्वयं कमाल संभाल कर या जुआरियों को गिरफ्तार
जिला ब्यूरो सोहित द्विवेदी की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ