Bereking news :अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी डीसीयय

Bereking news :अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी डीसीयय


 कबरई बांदा चौराहा पर एक डीसीएम गाड़ी नंबर यूपी 78 ए एन 5772 जिसमें पुराने टायर लोड थे अनियंत्रित होकर महाकाल होटल के समीप डिवाइडर पर जा घुसी डिवाइडर इतना छोटा है कि दूर से दिखाई ही नहीं देता और ना ही किसी प्रकार का उसमें रेडियम लगा हुआ है जिसके कारण ऐसे हादसे होते ही रहते हैं डी सी एम में सवार चालक और परिचालक दोनों बाल बाल बचे बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया अगर ऐसा ही चला वहां पर किसी प्रकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई तो कभी ना कभी बहुत बड़ा हादसा होने की संभावना है और वहां वहां पर जो भी रहने वाले नगरवासी है उनको भी भय बना रहता है कि कहीं कोई गाड़ी अनियंत्रित होकर किसी घर में ना घुस जाए बीते कुछ दिनों पहले सेम हादसा हुआ था कानपुर रोड की तरफ से सफारी गाड़ी डिवाइडर में जा घुसी थी जिसमें दो गाय बुरी तरीके जख्मी हुई थी।


 महोबा से जिला ब्यूरो चीफ सोहित द्विवेदी की रिपोर्ट 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ