PM मोदी की चुप्पी पर बिफरे राहुल गांधी, पूछा- चीन के इस हरकत के बाद क्यों छुप गए हो?

PM मोदी की चुप्पी पर बिफरे राहुल गांधी, पूछा- चीन के इस हरकत के बाद क्यों छुप गए हो?


पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प पर विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं। अब इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। 


राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवानी घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने की पृष्ठभूमि में बुधवार को सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले पर खामोश क्यों हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं? वह छिपे हुए क्यों हैं? अब बहुत हो चुका। हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या हुआ है। 


कांग्रेस नेता ने पूछा कि हमारे सैनिकों की हत्या करने की चीन की हिम्मत कैसे हुई? हमारी भूमि पर कब्जा करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई? गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ''हिंसक झड़प'' में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ