LAC पर भारत के साथ हुई झड़प में मारे गए चीन के 35 सैनिक: सूत्र

LAC पर भारत के साथ हुई झड़प में मारे गए चीन के 35 सैनिक: सूत्र


 


पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सोमवार की रात गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस झड़प मे चीनी पक्ष के भी 35 सैनिक भी मारे गए हैं। हालांकिे चीनी मीडिया इन खबरों को पूरी तरह से दबा रही है। 


 


अमेरिकी इंटेलिजेंस के मुताबिक इस मुठभेड़ में चीन के 35 जवान मारे गए हैं, जिसमें एक सीनियर चाइनीज अफसर भी शामिल है। भारतीय मिलिट्री ने मंगलवार सुबह बताया था कि हिंसक झड़प में एक कर्नल सहित सिर्फ तीन जवान मारे गए हैं। लेकिन देर रात आये बयान में कहा गया कि दोनों सेनाओं के सैनिकों के सोमवार रात पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान हुई झड़प में भारत के 17 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गये थे। 


 


घायल सैनिकों ने ऊंचाई वाले और दुर्गम क्षेत्र में शून्य से कम तापमान में रहने के कारण बाद में दम तोड़ दिया जिससे शहीद होने वाले सैनिकों की संख्या बढकर 20 हो गयी है। भारत ने इस हिंसक टकराव के लिए चीनी पक्ष को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि यदि चीनी पक्ष ने दोनों देशों के बीच बनी उच्च स्तरीय सहमति का पालन किया होता तो यह घटना नहीं होती। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ