कुशीनगर :दिनदहाड़े भट्ठे के पास घात लगाए बदमाशों ने बुजुर्ग किसान की गोली मारकर की हत्या,मौके से बदमाश हुए फरार

कुशीनगर :दिनदहाड़े भट्ठे के पास घात लगाए बदमाशों ने बुजुर्ग किसान की गोली मारकर की हत्या,मौके से बदमाश हुए फरार

 


कुशीनगर के तरया सुजान थाना क्षेत्र में दनियाड़ी भट्ठे के पास घात लगाए तीन बदमाशों ने बुजुर्ग किसान की गोली मार कर हत्या कर दी। मौके से फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस व ग्रामीण पहुंचे। पुलिस देर से पहुंची। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।


तरया सुजान के मठिया श्रीराम गांव निवासी माहेश्वर पांडेय (60) किसान हैं। मंगलवार को तरया सुजान बाजार करने गए थे। बोरे में सामान लादकर बाइक से लौट रहे थे। शाम को करीब साढ़े 5 बजे वह दनियाड़ी ईंट भट्ठे के पास पहुंचे थे, तभी वहां घात लगाए दो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनको रोका और कनपटी पर गोल मार दी। माहेश्वर लहूलुहान होकर गिर पड़े। मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।


राहगीरों ने मठिया श्रीराम गांव में सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचे तो किसान की लाश पड़ी थी। बगल में उनकी बाइक खड़ी थी, जिस पर बोरे में कुछ बंधा था। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की मगर हत्या की वजह कुछ खास नहीं समझ में आयी। सिवा इसके कि माहेश्वर के बेटे की भी पिछले साल हत्या हुई थी। उसका शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में मिला था।


पुलिस के देर से आने पर भड़के लोग


तरया सुजान पुलिस घटना की सूचना मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी थी। पुलिस को देखते ही भीड़ ने तरया पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। पुलिस से इसे लेकर लोगों की तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस जब शव को कब्जे में लेने को आगे बढ़ी तो ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया। उच्चाधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़ गए। एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मौके पर एडिशनल एसपी अयोध्या प्रसाद सिंह को भेजा है। परिजनों की तहरीर के अनुसार केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ