कोलकाता की व्यस्त रेड रोड पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है जो बिना कपड़ों (शरीर के ऊपरी हिस्से) के घूम रही थी।
सूत्रों ने बताया कि कोलकाता के पद्मपुकुर इलाके की रहने वाली एक लड़की (नाम पता नहीं) को मंगलवार रात पकड़ा गया है। वह अपने माता-पिता के साथ शहर की मुख्य सड़क से लगभग 5 किमी दूर रहती है, जहां वह नग्न अवस्था में मिली है। रेड रोड इंदिरा गांधी सरानी से ईडन गार्डन और फोर्ट विलियम के बीच की है।
पुलिस सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि मंगलवार रात युवती अपने एक पुरुष मित्र के साथ थी और उसने अपने दोस्त के साथ कथित तौर पर शराब पी। नशे की हालत में वह टॉपलेस हो गई और यहां-वहां घूमने लगी। युवती की वजह से रेड रोड पर काफी देर तक ट्रैफ़िक बाधित रहा।
कोलकाता पुलिसकर्मियों को राहगीरों ने सूचित किया, जिन्होंने उस युवती को देखा। इसके बाद पुलिस वैन मौके पर पहुंची और युवती को हिरासत में ले लिया।
0 टिप्पणियाँ