पडरौना कोतवाली क्षेत्र के हरका चौराहे के पास शुक्रवार को करीब तीन बजे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उसकी भाभी और भतीजे को भी चोटें आई हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर कोतवाली चली गई।
कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गांगरानी गांव के कृष्ण मोहन सिंह के 24 वर्षीय पुत्र मनीष अपनी 35 वर्षीय भाभी आशा देवी और पांच वर्ष के भतीजे समर सिंह को रिश्तेदारी से लेकर घर आ रहे थे। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के हरका चौराहे के निकट पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मनीष ने हेलमेट पहना था, लेकिन उसे बांधा नहीं था। हादसे के बाद वह बाइक लेकर सड़क पर गिर पड़े, हेलमेट उनके सिर से निकल गया। सिर में गंभीर चोट आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। उनकी भाभी के हाथ-पैर में चोट आई। भतीजा भी घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भाग गया। जैसे ही यह सूचना मनीष के घर पहुंची, परिजन पहुंचे और वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पडरौना कोतवाली पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर-ट्राली कब्जे में लेकर पुलिस पडरौना कोतवाली चली गई।
0 टिप्पणियाँ