मौसम विभाग ने चेताया, बिहार के 3 जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने चेताया, बिहार के 3 जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी


 


विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार


बिहार में फिर एक बार भीषण गर्मी पड़ रही है. सुबह धूप निकलने के साथ ही गर्मी का अहसास होने लगता है. हालांकि अभी हीट वेब नहीं बह रही लेकिन गर्मी में भी कोई कमी नहीं आई है.इधर, मौसम विभाग में बिहार के 3 जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है. जारी किए गए अलर्ट में पूर्वी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी जिले में आंधी तूफान की चेतावनी दी गई है. सुबह 7 बजे से अगले 3 घंटे तक के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है.इसके अलावे मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में पहले ही इस बात की आशंका जताई है कि बिहार में 10 जून से एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलेगा. 10 जून से मौसम में बदलाव के कारण कई जिलों में धूल भरी तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है. 14 जिलों में 10 से लेकर 12 जून तक आंधी तूफान की स्थिति रहेगी.मौसम विभाग में जो जानकारी दी है उसके मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मौसम एक बार फिर से बदलेगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ