पेट्रौल डीजल की मूल बृद्धि का मार झेल रहा किसान: तैयब अली चिश्ती

पेट्रौल डीजल की मूल बृद्धि का मार झेल रहा किसान: तैयब अली चिश्ती


महराजगंज कांग्रेस पार्टी के जिलाअध्यक्ष युवा तैयब अली चिश्ती राजीव गाँधी आल इण्डिया कांग्रेस ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतो मे लगातार मूल्य वृद्धि हुई है डीजल पेट्रोल के मूल्य लगभग समान है ।गरीब किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं पूर्ववर्ती सरकारो मे पेट्रोल डीजल की कीमतो में वृद्धि होने पर गैर कांग्रेसी नेता मंहगाई को लेकर खूब ढोल बजाते थे अब वो नेता कहां हैं और कहां गऐ मंहगाई की मार का नारा देने वाले जो बराबर महगाई का नारा देते थे आज उन्हें भी तो महगाई पर कुछ बोलना चाहिए ओ कियूं नही बोलते हैं ।मैं माग करता हूँ कि सरकार मूल बृद्धि को वापस ले जिससे किसानों पर बोझ ना पड़े ।


तैयब अली चिश्ती जिलाअध्यक्ष युवा ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओ से मुखातिव भी हुऐ और संगठन को मजबूत करने के लिऐ निर्देशित भी किया। साथ मे राजेश प्रसाद , चौथी गौतम , इंतजार अली ,समसुददोहा ,अली मुहम्मद ,शिब्बू ,तैमुर अली , आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ