12 वर्षिय किशोर की नाले में डूबने से मौत, हादसे के बाद गांव में मचा कोहराम

12 वर्षिय किशोर की नाले में डूबने से मौत, हादसे के बाद गांव में मचा कोहराम


जनपद महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र के शिवपुर टोला माने में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। इस टोले के एक 12 साल के किशोर की नाले में डूबने से तब मौत हो गई, जब वह अपने दोस्तों के साथ उसमें नहाने के लिए उतरा। इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।


शिवपुर के माने टोले निवासी झीनक का 12 साल का बेटा सूरज सोमवार दोपहर घर से निकला। गांव के ही अपने दोस्तों के साथ खेलते हुए वह पास के विजय सलही नाले के पास पहुंच गया। उमस भरी गर्मी के कारण सभी बच्चे नाले में नहाने लगे। नहाते समय ही सूरज नाले के गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। सूरज को गहरे पानी में डूबता देख साथ रहे बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह सूरज को गहरे पानी से बाहर निकाला। तब तक सूरज बेसुध हो गया था। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


पंचनामा कर पुलिस ने परिजनों को शव सौंपा


इस हादसे की जानकारी पर एसओ संजय दुबे मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने एसओ से किशोर के शव का पोस्टमार्टम न कराने का आग्रह किया। इस पर एसओ ने प्रधान पाले साहनी, वीरेन्द्र यादव, योगेन्द्र यादव, बबलू चौरसिया की मौजूदगी में पंचनामा बनवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ