अपहरण का मास्टरमाइंड व थाना से टॉप-टेन अपराधी तथा 25000 का इनामी वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार 

अपहरण का मास्टरमाइंड व थाना से टॉप-टेन अपराधी तथा 25000 का इनामी वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार 


 


जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम तथा थाना फ्रेंडस कालोनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 19.06.2020 को युवक के अपहरण का मास्टरमाइंड व थाना चौबिया से टॉप-10 अपराधी तथा 25000 का इनामी वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार


 


गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण


 


दिनांक 19.06.2020 को वादी विनोद कुमार पुत्र जनमेद सिहं द्वारा अपने भाई रिंकू को 04 व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर कार से अपहरण कर ले जाने के संबंध में थाना फ्रेण्डस कालोनी सूचना दी गयी थी वादी की तहरीर के आधार पर थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए मु0अ0स0 331/2020 धारा 364 भादवि बनाम 05 नामजद अभियुक्त अभियोग पंजीकृत किया गया ।


 उक्त अपहरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्डस कालोनी को तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अपहर्त की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्डस कालोनी टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत थे, कि अपहर्त अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर थाना फ्रेंड्स कालोनी पर पहुंच गया जिसका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया था । उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 20.06.2020 को 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका था तथा पुलिस टीम द्वारा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी । इसी क्रम में आज दिनांक 23.07.2020 को एसओजी टीम तथा थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस को वाहन चेंकिग के दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि मु0अ0स0 331/2020 से संबंधित वाछिंत अभियुक्त अपहरण की घटना में प्रयुक्त कार द्वारा कुम्हावर रोड से लोकासाई नहर पुल की तरफ आ रहा है । सूचना के आधार पर एसओजी टीम व थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस टीम तत्काल कार्यवाही करते हुए लोकासाई नहर पुल पर पहुंच कर सघनता से चैंकिग करने लगे । तभी कुछ देर बाद एक सफेद रंग की गाडी आती हुयी दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा गाडी को तेजी आगे की भगाने का प्रयास किया गया । जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए लोकासाई नहर पुल से 200 मीटर आगे आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पकड लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस बरामद किए गय़े ।


 


पुलिस पूछताछ 


 


पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 19.06.2020 को मेरे द्वारा रिंकू के अपहरण की योजना बना कर उसका अपहरण किया गया था एवं अभियुक्त के बारे में विस्तृत जानकारी की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में उक्त अभियुक्त थाना चौबिया से टॉप-10 अपराधी है एवं 25000 का इनामी अभियुक्त है ।


 


गिरफ्तार अभियुक्त 


 


1. भीमा उर्फ प्रदीप सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी गंगापुरा थाना चौबिया जनपद इटावा ।


 


आपराधिक इतिहास


 


1. मु0अ0सं0 445/14 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाइन


2. मु0अ0स0 735/14 धारा 379,411 भादवि थाना सिविल लाइन


3. मु0अ0स0 25/15 धारा 279,392,427 भादवि थाना सिविल लाइन 


4. मु0अ0स0 36/15 धारा 147,148,307,393,411 भादवि थाना सिविल लाइन


5. मु0अ0स0 47/15 धारा 307,398,402,411,412 भादवि व 10/12 डी0ए0 एक्ट थाना सिविल लाइन 


6. मु0अ0सं0 48/15 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाइन 


7. मु0अ0स0 705/15 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाइन


8. मु0अ0सं0 12/15 धारा 392 भादवि थाना चौबिया । 


9. मु0अ0सं0 32/15 धारा 395,397,412 भादवि थाना चौबिया


10. मु0अ0सं0 121/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चौबिया


11. मु0अ0सं0 180/16 धारा 3 यूपी गुंडा एक्ट थाना चौबिया


12. मु0अ0सं0 50/15 धारा 395 भादवि थाना बकेवर 


13. मु0अ0सं0 331/20 धारा 364,323,506 भादवि थाना फ्रेंड्स कालोनी 


14. मु0अ0सं0 376/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रेंड्स कालोनी 


 


बरामदगी


 


1. 01 कार आई20 नं0 यूपी 84 एसी 7287 (घटना में प्रयुक्त) 


2. 01 तमंचा व 03 जिंदा कारतूस 315 बोर ।


 


पुलिस टीम/प्रथम टीम


 


 सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी, श्री बीके सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम ।


 


द्वितीय टीम


 


प्रमोद कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेंड्स कालोनी मय टीम ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ