सीएमओ बिभाग के कर्मचारी समेत 7 लोग पाए गए करोना संक्रमित

सीएमओ बिभाग के कर्मचारी समेत 7 लोग पाए गए करोना संक्रमित


शेखर श्रीवास्तव पत्रकार जौनपुर


जौनपुर। सीएमओ बिभाग के एक कर्मचारी समेत चार लोग करोना पाज़िटिव पाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।आनन फानन में कोविड 19 की टीम सीएमओ आफिस पहुंचकर अन्य कर्मचारियों का नमूना लेना शुरू अमित कुमार सिंह निवासी धनीपुर सब्जी मंडी कोतवाली जौनपुर जो मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत हैं उनका सैंपल पाज़िटिव आने के कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय केग् ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल को सील करके सेनेटाइजेसन आदि कार्य कराया जा रहा है जो 24 घंटे बंद रहेगा। इन फ्लोर पर उसका आने जाने का रहता था।उन दोनों फ्लोर को सील कर दिया गया है। तथा उसके संपर्क में आने वाले 26 लोगों का सेंपल कराया जा रहा है। शेखर श्रीवास्तव पत्रकार जौनपुर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ