थाने पहुंची पति-पत्नी और प्रेमिका की अनोखी कहानी,पत्नी ने पुलिस से लगाई 'प्रेमिका' दिलाने की गुहार

थाने पहुंची पति-पत्नी और प्रेमिका की अनोखी कहानी,पत्नी ने पुलिस से लगाई 'प्रेमिका' दिलाने की गुहार


पत्नी ही जब पति को उसका सच्चा प्यार दिलाने के लिए अड़ जाए तो इसे कौन सा प्यार कहा जाएगा। ऐसा ही मामला यहां प्रकाश में सामने आया है उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के मारहरा क्षेत्र में। यहां पत्नी ने अपनी ही सौतन और पति की प्रेमिका को वापस बुलाने की गुहार पुलिस से लगाई, हालांकि बाद में मामले में समझौता हो गया।


 


  मामला कस्बा से सटे गांव मोहनसती का है। यहां के रहने वाले शादीशुदा युवक अलीगढ़ के थाना गंगीरी क्षेत्र में भट्टे पर मजदूरी करने गया था। यहां उसका एक शादीशुदा महिला से प्रेम हो गया। इस पर दोनों ने भाग कर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। 


 


प्रेम प्रसंग में भागी महिला के पति ने पहले तो उसकी तलाश की पर बाद में पत्नी के वापस लौटने की आस छोड़ दी, इस बीच मामले को चार माह बीत गए। वहीं युवक दोनों पत्नियों को लेकर अपने गांव आ गया। प्रेमिका का मायका कस्बा के मोहल्ला कम्बोह में है। यहां से उसके पति को सूचना मिली कि उसकी पत्नी गांव मोहनसती में रह रही है तो वह उसे रविवार को लेने गांव मोहनसती पहुंच गया। 


 


यहां प्रेमिका प्रेमी को छोड़कर पति के साथ न जाने पर जिद पर अड़ गई। वहीं युवक की पत्नी थाने पहुंच गई और पुलिस से गुहार लगाई कि उसका पति महिला से प्यार करता है, ऐसे में उसे उसकी प्रेमिका वापस दिलाई जाए।


 


लोगों के समझाने पर युवक के परिजन पत्नी को समझा बुझाकर घर वापस ले गए, वहीं प्रेमिका को उसका पति ले गया। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ