नाबालिग की मां को अपने प्रेमजाल में फंसाकर एक व्यक्ति अपने साथ 10 साल पहले नोएडा ले गया। महिला किशोरी को भी अपने साथ लेकर गई। यहां पर सौतेले पिता की किशोरी पर नीयत खराब हो गई और मां की गैर मौजूदगी में चार वर्ष से दुष्कर्म करता रहा।
मां को जब पता चला तो वह बेटी को लेकर एटा आ गई। यहां पर भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। शनिवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कोतवाली नगर में एक किशोरी ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसका सौतेला पिता 10 साल पहले मां को प्रेमजाल में फंसाकर नोएडा लेकर गया था। वह भी मां के साथ गई थी।
नोएडा में सौतेले पिता ने एक दिन मां की गैर मौजूदगी में चार वर्ष पूर्व दुष्कर्म किया। इस बात को शुरुआत में किशोरी ने मां से छिपा लिया। इसके बाद चार वर्षों से लगातार अब तक उसकी प्रताड़नाओं को झेलती आ रही थी। कुछ दिनों पहले मां को पूरी बात बताई तो वह एटा लेकर आ गई।
शनिवार को आरोपी ने घर आकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और हत्या करने की धमकी दी। चौकी प्रभारी पटियाली गेट अनुज कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी को दबिश दी गई है।
0 टिप्पणियाँ