सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर से महिला पुलिसकर्मियों के शेरनी दस्ते को 100 स्कूटर सौंपकर रवाना किया। अब तक गश्त के लिए स्वयं के वाहन या थाने की गाड़ी पर निर्भर रहने वाली महिला पुलिसकर्मियों को आज गोरखपुर में ये सौगात मिली।
गोरखपुर के सभी 28 थानों पर इनमें से दो-दो स्कूटर दिए जाएंगे। अन्य स्कूटर पुलिस लाइन और महिला थाने में रहेंगे। अपराधियों और शोहदों से निपटने के लिए गोरखपुर पुलिस में महिला पुलिसकर्मियों का एक शेरनी दस्ता बना है। यह दस्ता अब इन स्कूटरों से गश्त करेगा।
शहर से लेकर गांवों तक महिला पुलिसकर्मियों को अब तक गश्त में काफी दिक्कत होती थी। इस वजह से महिला पुलिस कर्मियों की गश्त कम ही हो पाती थी। ज्यादातर उन्हें किसी प्वाइंट पर तैनात किया जाता था या थाने के वाहनों पर ही उनकी निर्भरता दिखती थी। महिला अपराध की तमाम वारदातों के समय यह महसूस किया जाता था कि महिला पुलिसकर्मियों की गश्त जरूरी है। गोरखपुर में एसएसपी की पहल पर हीरो कंपनी ने पुलिस को 100 स्कूटर दिए हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर गेट से हरी झंडी दिखाकर स्कूटी सवार महिला पुलिस कर्मियों के दस्ते को रवाना किया।
इस मौके पर एडीजी जोन दावा शेरपा,कमीश्नर जयंत नार्लीकर,डीआईजी रेंज राजेश मोडक, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता, पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आशुतोष शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुराज जैन, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ