आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी एवं मुहर्रम के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक

आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी एवं मुहर्रम के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक


 


अमेठी :आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों से अनुरोध किया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आगामी त्यौहारों का आयोजन करें, साथ ही कोविड- 19 संक्रमण के कारण जनपद में सार्वजनिक जुलूस व पूजा पंडालों का आयोजन नहीं किया जाएगा, अपने घरों में रहकर त्यौहार को मनाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की सम्भावित समस्याओं के बारे में अपने विचार एवं सुझाव इस समिति के माध्यम से पहुंचाये। जिससे ससमय उनका समाधान किया जा सके तथा हम त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण ढंग से मना सके। उन्होंने उपस्थित उप जिलामजिस्ट्रेटों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में बैठक करके किसी भी प्रकार की सम्भावित समस्या की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें तथा उसके समाधान से भी सभी को अवगत करा दें। जिससे त्यौहार के दिन किसी असामयिक समस्या का सामना न करना पड़े। पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह ने कहा कि छोटी से छोटी समस्याओं का संज्ञान ले, क्योकि कभी कभी यह छोटी-छोटी समस्याएं बड़ा रूप धारण कर लेती है जिससे अत्यन्त असहज स्थिति पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनपद में धारा-144 प्रभावी है जिसके दृष्टिगत कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु जनपद में किसी भी प्रकार की भीड़-भाड़, जुलूस व पूजा पंडाल का आयोजन नहीं किया जाएगा ऐसा करते हुए पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक संप्रदायों के संभ्रांत नागरिकों, जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे तथा अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं एवं सुझावों से अवगत कराया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ