कार्यकर्ता के सराहनीय प्रयास से केन्द्र के सभी बच्चे हुए सुपोषित
ग्राम सोनाबाल चालानपारा-2 के आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यरत् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेवती वैध के सराहनीय कार्यो को सम्मानित करते हुए आज कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ‘चैंपियन आॅफ चेंज‘ अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि रेवती द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिये क्षेत्र में निरंतर प्रयास किये गये जिसके तहत् वे नियमित रूप से हितग्राहियों के घरों में जाकर सर्वे करती थीं। किसी हितग्राही का स्वास्थ्य ठीक न होने पर उन्हें अपने स्तर पर चिकित्सालय पहुंचाने का प्रयास किया जाता है साथ ही मातृ वंदना योजना के तहत् पात्र हितग्राहियों को इनके प्रयास से शत् प्रतिशत लाभ दिलाया गया। केन्द्र के क्षेत्रान्तर्गत सभी कुपोषित बच्चों को इनके प्रयास से सुपोषण स्तर पर लाया जा चुका है। जिसमें की एक गम्भीर कुपोषित बच्चा भी शामिल है। सोनाबाल का चालानपारा-2 में स्वच्छता एवं केन्द्र सज्जा भी इनके द्वारा अच्छी तरह की गई है साथ ही विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन, पंजीयों रख-रखाव व संधारण की प्रशंसा कलेक्टर द्वारा भी की गई। रेवती द्वारा केन्द्र के बच्चों की जरूरत का सामान भी स्वयं के व्यय द्वारा प्रदान किया जाता रहा है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने को सम्मानित करते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न विभागों के मैदानी स्तर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को दिये जाने वाले ‘चैंपियन आॅफ चेंज‘ अवाॅर्ड से इन्हें सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ