शासन के निर्देष के क्रम मे अपराध से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क मकान पर कुर्कशुदा बोर्ड आदेश का लिखकर घर के बाहर लगाकर लाउडस्पीकर से कुर्की के सम्बन्ध में मुनादी करायी

शासन के निर्देष के क्रम मे अपराध से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क मकान पर कुर्कशुदा बोर्ड आदेश का लिखकर घर के बाहर लगाकर लाउडस्पीकर से कुर्की के सम्बन्ध में मुनादी करायी


 


 जनपद जौनपुर में शासन के निर्देश के क्रम मे शातिर शराब माफिया के गैंग के पूरे कुनबे का अपराध से अर्जित सम्पति को धारा 14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 के अन्र्तगत अनुमानित सम्पति कुल एक करोड़ छियासी लाख साठ हजार रूपये(1,86,60,000.00 रू0 मात्र) थाना जफराबाद पुलिस द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर के आदेषानुसार उ0प्र0 सरकार के पक्ष में कुर्क किया गया


जिलाधिकारी जौनपुर व पुलिस अधीक्षक ,जौनपुर द्वारा शासन के निर्देष के क्रम मे अपराध से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क किये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देषन में क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार, महोदय व तहसीलदार सदर जौनपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मदनलाल मय हमराह अधि0/कर्मचारीगणों द्वारा दिनांक 10.08.2020 को जिलाधिकारी जौनपुर के आदेश संख्या- 27/रीडर दिनांक 27.07.2020 के तहत वाद संख्या 1229/2020 धारा 14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट के अन्र्तगत् सम्बन्धित मु0अ0सं0 1237/17 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना जफराबाद जौनपुर के गैंग लीडर अभियुक्त लल्लन चैहान पुत्र स्व0 शिवमूरत चैहान के स्वामित्व की मकान/भवन अनुमानित कीमत एक करोड़ पचहत्तर लाख, पत्नी सावित्री देवी के नाम से पंजीकृत वाहन टीवीएस एक्सल अनुमानित कीमत 30000/00 रूपये,पुत्र गैंग सदस्य अभियुक्त मंगल चैहान पुत्र लल्लन चैहान के नाम से पंजीकृत वाहन टाटा सफारी व एक मो0सा0 डिस्कवर अनुमानित कीमत दस लाख पचास हजार रूपये व गैंग सदस्य अभियुक्त दंगल चैहान उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र लल्लन चैहान के नाम से पंजीकृत 01 अदद वाहन मो0सा0 बजाज पल्सर अनुमानित कीमत 80000/00 रूपये समस्त निवासीगण खोजनपुर, गोण्डा खास थाना जफराबाद जौनपुर कुल अनुमानित कीमत एक करोड़ छियासी लाख साठ हजार रूपये(1,86,60,000.00 रू0 मात्र) जो अभियुक्तगण द्वारा अवैध शराब की बिक्री कर निर्माण आदि अपराधों से अर्जित धन से उक्त सम्पत्ति बनायी गयी है, उक्त समस्त सम्पत्ति को जिलाधिकारी जौनपुर के आदेश के क्रम मे उ0प्र0 सरकार के पक्ष मे कुर्क किया गया। कुर्क मकान पर कुर्कशुदा एक बोर्ड आदेश का सारांश लिखकर घर के बाहर टांगा गया, लाउडस्पीकर द्वारा कुर्की के सम्बन्ध में मुनादी करायी गयी तथा गाँव मे व मुख्य गली चैराहो पर घुम-घुम कर कुर्की की उद्घोषणा की गयी। अवैध शराब तस्करो के विरूद्व इस प्रकार की कार्यवाही से इस प्रकार के अपराधों पर अंकुष लगेगा। 


कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरण


1. अभियुक्त लल्लन चैहान पुत्र स्व0 शिवमूरत चैहान नि0 खोजनपुर, गोण्डा खास थाना जफराबाद जौनपुर द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति-


क. एक अदद दो मन्जिला पक्का मकान क्षेत्रफल लगभग 4000 स्क्वायर फीट अनुमानित कीमत 01 करोड़ 75 लाख रूपये मात्र।


ख. एक अदद मो0सा0 टीवी एक्सल यू0पी 62 बीडी 8091 अनुमानित कीमत 30 हजार रूपये मात्र (पत्नी सावित्री देवी के नाम)


2. अभियुक्त मंगल चैहान पुत्र लल्लन चैहान नि0 खोजनपुर, गोण्डा खास थाना जफराबाद जौनपुर द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति-


क. एक अदद चार पहिया वाहन टाटा सफारी डी0एल0 08 सीएल 3472 अनुमानित कीमत 10 लाख रूपये मात्र।


ख. एक अदद मो0सा0 बजाज डिस्कवर यू0पी 62 क्यू 6815 अनुमानित कीमत 50 हजार रूपये मात्र।


3. अभियुक्त दंगल उर्फ धर्मेन्द्र चैहान पुत्र लल्लन चैहान नि0 खोजनपुर, गोण्डा खास थाना जफराबाद जौनपुर द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति-


क. एक अदद मो0सा0 बजाज पल्सर यू0पी 62 एक्यू 5420 अनुमानित कीमत 80 हजार रूपये मात्र।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ