जनपद बहराइच मे आज दिनांक को क्षेत्र तस्करी की रोकथाम क्रम में पुलिस व एस0 एस0 बी0 की सयुक्त टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर कि ग्राम गुलहरिया के सुधीर कुमार यादव पुत्र रामलाल नि0 गुलहरिया थाना नवाबगंज जनपद बहराइच जो कि भारी मात्रा में तंबाकू व कपड़े को बिना कष्टम शुल्क अदा किये अपने घर में से निकालकर नेपाल ले जाने वाला है मुखबिर कि सूचना पर विश्वास कर उप निरीक्षक श्रवण कुमार मय हमराही पुलिस बल व एस0 एस0 बी0 की टीम के साथ सुधीर कुमार यादव पुत्र रामलाल नि0 गुलहरिया थाना नवाबगंज जनपद बहराइच को उसके घर के सामने सड़क पर घेरकर समय करीब 08.50 बजे पकड लिया गया तथा उसके कब्जे से 06 बोरी में 248 पैकट सुपर पावर तंबाकू , यूके 3300 जर्दा 50 डिब्बा , श्रीजी 32 जर्दा 150 पैकट , श्रीजी जर्दा 20 डिब्बा , गोमती तंबाकू 30 पैकट , कपड़ा पैंट शर्ट 94.9 मी0 बरामद हुआ उपरोक्त अपराध के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 135/2020 धारा 418/424 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।
नाम पता अभियुक्तगणः
1. सुधीर कुमार यादव पुत्र रामलाल यादव निवासी गुलहरिया थाना नवाबगंज जनपद बहराइच
बरामदगीः
1. 06 बोरी में 248 पैकट सुपर पावर तंबाकू , यूके 3300 जर्दा 50 डिब्बा , श्रीजी 32 जर्दा 150 पैकट , श्रीजी जर्दा 20 डिब्बा , गोमती तंबाकू 30 पैकट कपड़ा पैंट व शर्ट 94.9 मी0
गिरफ्तारी टीम का विवरणः
1.उ0नि0 श्रवण कुमार थाना नवाबगंज जनपद बहराइच 2. का0 रामहरि मोर्य थाना नवाबगंज जनपद बहराइच 3. का0 संतोष कुमार थाना नवाबगंज जनपद बहराइच 4. एस0एस0बी0 टीम चौकी समतालिया 42वी वाहिनी
0 टिप्पणियाँ