उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की जनपद लखीमपुर खीरी में एक छात्रा की दुराचार के बाद हत्या की घटना से मन आहत है। यह नृशंस कृत्य करने वाले लोग समाज के अपराधी हैं। इन्हें, इनके कुकृत्यों का दंड अतिशीघ्र मिलेगा। सभी आरोपियों के विरुद्ध NSA के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र न्याय के उद्देश्य से इस प्रकरण की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी।छात्रा के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दिवंगत छात्रा के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ