जनपद में प्रभारी निरीक्षक थाना बीबीनगर को ग्राम गंगावली के जंगल में गोकशी होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक बीबीनगर मय फोर्स के मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान ग्राम गंगावली के जंगल में पहुंचकर गोकशी कर रहे बदमाशों की घेराबंदी की गई। बदमाशों द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिससे एक आरक्षी नरेश घायल हो गया। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको पुलिस द्वारा समय करीब रात्रि 1.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य बदमाश अंधेरा का फायदा उठा कर भाग गया जिसकी कॉम्बिंग की जा रही है। गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान हसीन पुत्र फिरोज निवासी ग्राम गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई एवं फरार बदमाश की पहचान शमीम पुत्र खलील निवासी ग्राम गंगावली थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई। घायल बदमाश हसीन व आरक्षी नरेश को उपचार हेतु सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त हसीन शातिर किस्म का गौकश/बदमाश है, जिसके द्वारा मांस का ऑर्डर लेकर बुलंदशहर एवं आस-पास क्षेत्रो से गोवंश आदि पशुओं को चोरी कर आर्थिक लाभ के लिए गोकशी की घटनाएं कारित की जाती है। अभियुक्त द्वारा काफी संख्या में गोकशी एवं अन्य घटनाएं करने की बात स्वीकार की गई। मौके से बैल का मांस, काफी मात्रा में पशु काटने के औजार एवं अवैध असलाह मय कारतूस बरामद किये गये है। अभियुक्त हसीन के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बरामदगी
1- 1 तमंचा 315 बोर मय 4 जिन्दा व एक खोखा कारतूस
2- 01 कुल्हाडी
3- 01 छुरी
5- 3-4 प्लास्टिक के कट्टे
6- 01 सुजा
7- एक गोवंश/बैल कटा हुआ
गिरफ्तार बदमाश के विरूद्ध थाना बीबीनगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ