कुशीनगर /खड्डा:तुर्कहां सीएचसी परिसर में बाइक खड़ी करने को लेकर लेखपाल और प्रभारी चिकित्साधिकारी में मारपीट

कुशीनगर /खड्डा:तुर्कहां सीएचसी परिसर में बाइक खड़ी करने को लेकर लेखपाल और प्रभारी चिकित्साधिकारी में मारपीट


 


जनपद कुशीनगर के खड्डा तुर्कहां सीएचसी परिसर में बाइक खड़ी करने को लेकर लेखपाल और प्रभारी चिकित्साधिकारी में मारपीट हो गई। दोनों घायल हो गए। लेखपाल के समर्थन में कई लेखपाल पहुंच गए तो डॉक्टर की तरफ से भी पूरा स्टॉफ खड़ा हो गया। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को शांत कराया। मौके पर तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी पहुंचकर विवाद सुलझाने में जुटे रहे।तुर्कहां सीएचसी में डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मंगलवार को हलका लेखपाल जयप्रकाश सरोज पहुंचे। अस्पताल परिसर में एक पेड़ के नीचे डॉक्टर मरीज देख रहे थे। लेखपाल उनके नजदीक तक बाइक लेकर पहुंच गए। डॉक्टर ने एतराज जताते हुए बाइक दूर ले जाने को कहा, इस पर लेखपाल ने परिचय बताते हुए कोरोना प्रभावित डाक्टर के विषय में जानकारी मांगी। इसके बाद दोनों में कहासुनी और फिर मारपीट हो गई। लेखपाल घायल हो गए। डाक्टर ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस पहुंची और दोनों को शांत कराकर लौट गई। इसी बीच लेखपाल की सूचना पर अन्य लेखपाल पहुंच गए। फिर से कहासुनी और मारपीट हो गई। डॉक्टर को घिरा देखकर अस्पताल का स्टॉफ पहुंच गया और मारपीट होने लगी। मारपीट में चार लो घायल हुए हैं। पुलिस दोबारा पहुंची और विवाद शांत कराया।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ