कुशीनगर जनपद के पडरौना तहसील के अन्तर्गत देवरिया पान्डेय गाँव में शौचालय की हालत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का मजाक उड़ाते नज़र आ रहे हैं। किसी शौचालय में फाटक नहीं है। तो किसी शौचालय का टंकी नहीं बना है। इसी गाँव के सुधीर तिवारी का कहना है कि शौचालय की लिस्ट में हमारा नाम शामिल है। मगर प्रधान ने चुनावी रजिशं में हमारा शौचालय नहीं बनवाया हैं। और पैसे का बंदर बाट कर लिया है। इसी गाँव के एक सम्मानित व्यक्ति ने नाम न छापने की शत॔ पर बताया कि 211न0 की जमीन जो नवीन परती की जमीन है।कुछ दबंग लोगों के द्वारा कब्जा करके उसपर मकान बना लिया गया है। और रास्ते को अवरुद्ध करके अतिक्रमण किया गया है। तहसीलदार और उप जिलाधिकारी को इस समाचार पत्र के माध्यम से हम ध्यान आकृष्ट कराना चाहेंगे कि । इस अतिक्रमण को अविलंब कब्जा मुक्त कराया जाये।
और काबिज लोगों पर दण्डात्मक कारवाई की जाये। और इस गाँव में जो भी शौचालय बना है। उसकी एक बार भौतिक सत्यापन करा लिया जाए।क्योकि गाँव के अधिकत्तर शौचालय मानक के विपरीत बने है। गाँव के कई लोगों ने बताया कि गाँव में सफाई कर्मी कई-कई दिनों तक नहीं आते हैं। और आते हैं। तो कुछ खास लोगों का सेवा टहल करके निकल लेते है। गाँव के सचिव महोदय से मुलाकात करने हेतु ब्लॉक का चक्कर लगाना पडता है। गाँव में वह प्रवास नहीं करते हैं। आते भी है तो प्रधान से मिलकर चले जाते हैं।
0 टिप्पणियाँ