जनपद जौनपुर जलालपुर थाना क्षेत्र के नहोरा आशापुर गांव निवासी गुलाब राजभर के मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा भी किया पुलिस मामले को हल्के में ले रही थी और बिना किसी तैयारी के पुलिस जलालपुर चौराहे पर लगी जाम को हटाने गई,पुलिस कर्मियों के पास भीड़ कन्ट्रोल करने की कोई ब्यवस्था नहीं थी। बिना तैयारी के गये पुलिस को भी पथराव होने पर जान बचा कर भागना पड़ा जिसमें एसओ जलालपुर ओपी सिंह का सर फूट गया।भीड़ की तरफ़ से हुए पथराव में थानाध्यक्ष समेत करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए तथा समाचार कवरेज करते हुए तीन पत्रकार भी घायल हुए।सभी को इलाज का इलाज व मेडिकल मुआयना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में कराया गया।
शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ