साहब को कहने पर साहब कहते हैं कि हमें जानकारी नही है
जनपद कुशीनगर जिले के विकासखंड खड्डा के क्षेत्र के अंतर्गत में ग्रामसभा बंजारी पट्टी के बगल में शिव मंदिर के पास हरा आम का पेड़ व हरा कटहल का पेड़ कटान जोड़ों पर हो रहा है सुत्रो के जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि खड्डा वन रेंजर के चुप्पी साधने से इस क्षेत्र में हरा आम का पेड़ जोड़ों को कटान हो रहा है जबकि इस संबंध में वन रेंजर खड्डा व बन दरोगा को सूचना देने के बावजूद भी कटान नहीं रुक रहा है इससे साबित होता है कि वन रेंजर व बन दरोगा की मिलीभगत से लकड़ी माफियाओं को हौसला बुलंद है
जबकि यह जांच का विषय है
कमल विश्वकर्मा की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ