रोडवेज बस - टैंकर में सीधी टक्कर, महिला कांस्टेबल सहित एक दर्जन यात्री घायल

रोडवेज बस - टैंकर में सीधी टक्कर, महिला कांस्टेबल सहित एक दर्जन यात्री घायल


शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट 


जौनपुर:प्रयागराज मार्ग पर आनापुर गांव के मोड़ पर बुधवार को एक रोडवेज की बस व टैंकर के आमने- सामने की टक्कर हो टक्कर इतना जोरदार था कि डिपो बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक महिला कांस्टेबल, परिचालक सहित एक दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे से मौके पर यात्रियों के चीख पुकार मच गई। सड़क किनारे खड़ी अनियंत्रित गाड़ियां हादसे का कारण बताया जा रहा है। घायलो में सबसे अधिक कुशीनगर जिले के है। 


गोरखपुर बस स्टाप से जौनपुर डिपो की बस रात लगभग 11 बजे प्रयागराज के लिए निकली। बस में 26 लोग सवार थे। दिन में लगभग साढ़े सात बजे उक्त स्थान पर सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक टैंकर पटरी पर खड़ी अब्यवस्थित गाड़ियों के कारण अनियंत्रित होकर डिपो की बस से जा टकराई। टक्कर इतना जोरदार था कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस मेंं सवार कुशीनगर पडरौना के नरकटिया बाजार गांव के मन्नू कुमार(26) पुत्र कन्हैया गौड़ व रंजीत कुमार(22) पुत्र जय प्रकाश, कुशीनगर जिले के ही गांव व थाना कुबेर स्थान के निवासी चन्द्रभान सिंह(73) व उनकी पत्नी शकुंतला देवी(70) पुत्र परविंदर कुमार(40), कुशीनगर के ही राजू पटेल पुत्र राम मिलन पटेल, जनार्दन पुत्र नगीना पटेल, आजमगढ़ जिले के ठेकमा बरदह गांव की महिला सिपाही माया देवी जो कि फतेहपुर में तैनात है।


परिचालक अरुण कुमार यादव (45) निवासी बदऊवां, मड़ियाहूं, चालक धौहरजा दूबे(57) निवासी गांव उदयचंदपुर थाना केराकत, गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के निवासी शेषमणि(30) व पथरा बाजार पिपराइच निवासी प्रमोद कुमार मौर्य(40) घायल हो गए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र व सौ नम्बर पुलिस सेवा सभी घायलों को इलाज हेतु मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। टैंकर का चालक फरार हो गया। पुलिस टैंकर को कब्जे में लेकर थाने ले आई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ