शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट
जौनपुर:शर्की शासनकाल से ही शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी व आईएएस पीसीएस अफसरों की नर्सरी शिराज ए हिन्द की सरजमीं की एक बेटी ने आये आईएएस परीक्षा परिणाम में देश में तीसरा स्थान व महिलाओं में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह खबर मिलते ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उधर जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने फोन पर आईएएस बनने वाली बेटी को बधाई दिया है।
जिले के शाहगंज तहसील के गैरवाह गांव के मूल निवासी शिव वनस वर्मा की पुत्री प्रतिभा वर्मा 2019 यूपीएससी परीक्षा परिणाम में देश में तीसरा व महिलाओं में पहला स्थान लाकर जिले का नाम पूरे देश में रौशन किया है। यह खबर मिलते ही जनपद में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
वर्मा जी सुल्तानपुर जिले में बाबू भगवान दास आदर्श इंटर कॉलेज में अध्यापक है ।
0 टिप्पणियाँ