112 के हेड कांस्टेबल व शिकायतकर्ता पर कुल्हाड़ी से हमला करने के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

112 के हेड कांस्टेबल व शिकायतकर्ता पर कुल्हाड़ी से हमला करने के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा


जरवल(बहराइच) :थाना जरवल रोड के 112 के हेड कांस्टेबल व शिकायतकर्ता पर कुल्हाड़ी से हमला करने के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा| यह घटना तब हुई जब सिपाही अारोपी को गिरफ्तार करने गए थे| घायल सिपाही को बहराइच रेफर किया गया है। थाना जरवल रोड के अंतर्गत विकासखंड जरवल के मोहल्ला सराय निकट ईदगाह के निवासी मोहम्मद मुदस्सिर उर्फ बाबा ने डायल 112 को सूचित किया कि मोहल्ला जामा मस्जिद जरवल कस्बा थाना जरवल रोड के निवासी नय्यूम पुत्र याकूब ने उनके साथ मारपीट की है जिस पर पीआरबी 1563 के हेड कांस्टेबल एस के सिंह कांस्टेबल बिनोद यादव व अमरेंद्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया इस दौरान आरोपी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर घर से निकला और डायल 112 के हेड कांस्टेबल एस के सिंह पर हमला कर दिया। जिस पर कुल्हाड़ी के वार से वह घायल हो गए। जब तक पुलिस पकड़ती उसने शिकायतकर्ता मुदस्सिर पर भी हमला कर दिया। घायल सिपाही व शिकायतकर्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरवल ले जाया गया जहां पर शिकायतकर्ता का इलाज चल रहा है किंतु घायल हेड कांस्टेबल श्री सिंह को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड हर्षवर्धन सिंह ने बताया है कि हमलावर को गिरफ्तार कर पुलिस पर हमला करने तथा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत गंभीर धाराओं में जेल रवाना कर दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ