सरकार की मंशा के अनुरूप बिजली न मिलने के कारण लोंगो ने सांसद से विद्युत उप केन्द्र पर कस्बे का अलग फीडर लगाने की मांग 

सरकार की मंशा के अनुरूप बिजली न मिलने के कारण लोंगो ने सांसद से विद्युत उप केन्द्र पर कस्बे का अलग फीडर लगाने की मांग 


मिहींपुरवा(बहराइच): मिहीपुरवा कस्बे को सरकार की मंशा के अनुरूप बिजली न मिलने के कारण लोगो ने सांसद से मिहीपुरवा विद्युत उप केन्द्र पर कस्बे का अलग फीडर लगाने की मांग की थी जिस पर सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कस्बे का अलग फीडर स्थापित किये जाने को कहा था बिजली विभाग ने सांसद के आदेशानुसार मई में फीडर स्थापित कर दिया परन्तु कस्बे में अलग लाईन ले जाने के लिए बीच में पडने वाली रेल लाइन के नीचे से अण्डर पास के लिए बिजली विभाग ने रेलवे के मण्डल महाप्रबंधक लखनऊ को पत्र भेजकर अनुमति मांगी लेकिन रेलवे ने अभी तक अनुमति प्रदान नही की जिससे मिहीपुरवा उप केन्द्र पर स्थापित फीडर से बिजली की सप्लाई नही शुरू हो पा रही है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है आज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय सिंह तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मदेशिया के साथ कस्बे वासियों द्वारा सांसद अक्षयवरलाल गोंड को बिजली विभाग द्वारा रेल महाप्रबंधक को अण्डर पास का पत्र देकर रेलवे से अनुमति दिलाने को कहा गया जिससे मिहीपुरवा कस्बे के फीडर से कस्बे सांसद ने रेलवे के महाप्रबंधक लखनऊ से शीघ्र ही अनुमति पत्र दिलाने का आश्वासन दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ