आरक्षण के वादे पर जिताया था,वादा पूरा न हुआ तो हराएंगे-निषाद पार्टी ने आरक्षण की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा ज्ञापन

आरक्षण के वादे पर जिताया था,वादा पूरा न हुआ तो हराएंगे-निषाद पार्टी ने आरक्षण की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा ज्ञापन


अयोध्या। निषाद समुदाय के लोगों ने समाज के अगुआ और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के आह्वान पर मंगलवार को निषाद पार्टी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ने जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा। याद दिलाया कि चुनाव के भाजपा ने सत्ता में आने पर आरक्षण देने की बात कही थी। अब भाजपा अपना चुनावी वादा पूरा करे, वह अपना वादा नहीं पूरा करती हो और धोखा देती है तो निषाद समाज के लोग चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएंगे।


जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति की सूची में क्रमांक 51 पर सूचीबद्ध मझवार की पर्यायवाची जाति माझी,केवट,मल्लाह गोंड़,राजगोंड को मझवार की पर्यायवाची एवं जेनेरिकनेम के रूप में परिभाषित किया गया है। मझवार जाति समूह के नाम से वर्ष 1957 तक समुदाय को आरक्षण का लाभ मिलता रहा। षड्यंत्र के तहत 1957 में कांग्रेस ने कैबिनेट से पारित कराए बगैर अधिसूचना जारी कर निषाद और मछुआ समुदाय को आरक्षण व्यवस्था से वंचित कर दिया। जिसके कारण यह समाज विकास की मुख्यधारा से पिछड़ गया।मांग की गई है कि जिस तरह उत्तराखंड में भाजपा सरकार की ओर से शिल्पकार को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है उसी तरह उत्तर प्रदेश में मझवार, अईहा, खरवार, बेलदार,कोहली के सभी उपजातियों केवट, मल्लाह, बिंद, कश्यप,कहार,सीवर,रायकवार,बंधन आदि को पिछड़ी जातियों से विलुप्त कर अनुसूचित जाति की सूची में शामिल कर प्रमाण पत्र जारी कराया जाए। अंग्रेजों की ओर से उजाड़े गए निषाद समुदाय के लोगों को सरकार आवास उपलब्ध कराएं। 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान निषाद पार्टी से गठबंधन के दौरान भाजपा की ओर से इसका वादा किया गया था। सरकार ने वादा पूरा न किया तो 25 सितंबर को निषाद पार्टी के कार्यकर्ता जंतर मंतर पर विशाल रैली व प्रदर्शन करेंगे।


घेराव और ज्ञापन देने में जिला अध्यक्ष आसाराम निषाद, जिला संयोजक निंहू राम, युवा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार निषाद, जिला उपाध्यक्ष रामशरन निषाद, जिला महामंत्री महादेव निषाद,मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार निषाद, रामदेव निषाद,सोनू निषाद,फूलचन्द्र गौड़ आदि शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ