एटा धोखाधड़ी व जालसाजी से जमीन का बैनामा करके फरार चलने बाले जालसाज को अलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | पुलिस के अनुसार श्रीमती कश्मीरा देवी पत्नी कुँवरपाल उर्फ कल्लू निवासी डोरई कासगंज द्वारा थाना अलीगंज पर सूचना दी कि 21.02.2015 को उसकी तथा उसकी बहनों की भूमि का बैनामा शातिर जालसाज रामनिवास उर्फ भूरे पुत्र अमर सिंह निवासी पटसुआ थाना जैथरा जनपद एटा ने अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर माता, पिता की मृत्यु हो जाने के उपरांत हक मारते हुए धोखाधड़ी व जालसाजी से अपने नाम करा लिया है । जिसकी जानकारी हुई तो पीडिता ने थाना अलीगंज में इसकी सूचना दी | पुलिस ने पीडिता का मुकदमा दर्ज कर तुरंत कार्यवाई करते हुये शातिर जालसाज रामनिवास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |
0 टिप्पणियाँ