अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों को अवैध असलाह व 02 चोरी की गाड़ी सहित किया गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों को अवैध असलाह व 02 चोरी की गाड़ी सहित किया गिरफ्तार

 



अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे एसओजी टीम इटावा व थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों को अवैध असलाह व 02 चोरी की गाडी सहित गिरफ्तार किया गया


गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-


 एसओजी इटावा व थाना फ्रेण्डस कॉलोनी पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से आईटीआई चौराहे से कोकपुरा पुल की तरफ संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । तभी मुखविर द्वारा बताया गया कि कोकपुरा की ओर से मु0अ0सं0 469/20 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी की गई सेन्ट्रो कार व एक अन्य चोरी की ईको गाडी से कुछ बदमाश आ रहे हैं । जिनके के पास अवैध असलाह भी हैं । मुखबिर की सूचना पर कोकपुरा मटर मील के सामने पुलिस टीम द्वारा सघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद दो गाडी कोकपुरा की तरफ से आती दिखाई दी, जिन्हे टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया गया तो गाडी चालको द्वारा गाडियों को तेजी से भगाने का प्रयास किया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये पकड लिया गया पुलिस टीम द्वारा दोनो गाडियों की तलाशी ली गयी तो दोनो गाडियों के अन्दर 03 व्यक्ति सवार थे जिनका नाम पता पूछते हुए पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी उनके पास 02 तमंचा 315/12 बोर तथा 02 कारतूस जिन्दा तथा 01 चाकू बरामद हुया । गाडी के संबंध में पुलिस टीम द्वारा जरुरी प्रपत्र मांगने पर अभियुक्तगण प्रपत्र दिखाने में अक्षम रहे तथा अभियुक्तों द्वारा बताया गया यह गाडी चोरी की है । पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा चोरी की गयी सेन्ट्रो कार यूपी नं0 83 एच 6557 को विक्रम कुमार पुत्र स्व0 मुरारीलाल वर्मा निवासी चौहान कालोनी थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा के घर से दिनांक 22.09.2020 को चोरी करना बताया गया ।


उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना फ्रेण्डस कालोनी पर निम्न अभियोग पंजीकृत किए गए है।


गिरफ्तार अभियुक्त-


1. आरिश खान पुत्र बाबूद्दीन नि0 बैलमपुरी जसराना जिला फिरोजाबाद 


      2 .सोनू उर्फ छविराम दिवाकर पुत्र राकेश कुमार दिवाकर नि0 मो0 ऊचा सब्जी मण्डी के पास जसराना फिरोजाबाद


      3 .रिजवान पुत्र मो0 रियाजुद्दीन नि0 शीशपुरी जसराना फिरोजाबाद 


अपराधिक इतिहास –


1. मु0अ0सं0 473/20 धारा 467/420/468/471/411/413 भादवि थाना फ्रेण्डस कालोनी 


2. मु0अ0सं0 474/20 धारा 3/25 भादवि बनाम आरिश खान


3. मु0अ0सं0 475/20 धारा 3/25 भादवि सोनू उर्फ छविराम दिवाकर


4. मु0अ0सं0 476/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम रिजवान


5. मु0अ0सं0 469/20 धारा 379 भादवि


बरामदगी - 


1. 01 सेन्ट्रो कार यूपी नं0 83 एच 6557 (चोरी की हुयी )


2. 01 ईको कार यूपी नं0 83 एएफ 3809 (चोरी की हुयी )


3. 01 तमंचा 315 बोर 


4. 01 तमंचा 12 बोर


5. 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर


6. 01जिन्दा कारतूस 12 बोर


7. 01 अवैध चाकू 


 


पुलिस टीम –प्रथम टीम-  सत्येन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी इटावा मय टीम, वीके सिंह प्रभारी सर्विलांस इटावा मय टीम।


द्वितीय टीम-


 प्रमोद कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्डस कॉलोनी मय टीम ।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ