अवैध खनन में लिप्त बालू लदे ट्रैक्टर के खिलाफ की गई कार्रवाई 

अवैध खनन में लिप्त बालू लदे ट्रैक्टर के खिलाफ की गई कार्रवाई 


 


सूत्रों पर भरोसा करें तो आखिर बीते 2 दिन पहले क्यों नहीं हुई कार्रवाई


 


अन्य खनन कर्ताओं पर वन विभाग कब कसेगा शिकंजा 


 


अवैध खनन के खिलाफ बन बिभाग द्वारा कार्यवाही तो होती है लेकिन अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा आखिर इसके पीछे क्या राज है


रघुराज सिंह की रिपोर्ट 


बीजपुर (सोनभद्र) :वन विभाग व प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी क्षेत्र में अवैध खनन का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है अवैध खनन कर्ताओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बिल्कुल निडर होकर अवैध खनन में लिप्त हैं ।विभाग के दवाब में चोरी के नए नए हथकंडे अपनाने से भी बाज नही आ रहे हैं ।बुधवार को इसकी एक बानगी देखने को मिली क्षेत्र के एक चर्चित अवैध खनन कर्ता ने चोरी का एक ऐसा नायाब तरीका ढूंढ निकाला जिससे हर कोई हतप्रभ रह गया ।


बुधवार को वन विभाग को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक ट्रैक्टर पर अवैध बालू ले जाया जा रहा है वन कर्मियों ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए घेराबंदी शुरू कर जांच शुरू की तो बीजपुर के नकटू बैरियर पर एक ट्रैक्टर पकड़ में आया जिसके ऊपर गिट्टी लदा हुआ था कर्मियों ने जब गिट्टी के नीचे देखा तो बालू लदा हुआ था ऊपर गिट्टी की एक परत पड़ी हुई थी इसके नीचे पूरा बालू लदा हुआ था ।


कर्मियों ने जब कागजात मांगे तो उक्त खनन कर्ता बगले झांकने लगा, कागजात ना दिखा पाने की वजह से ट्रैक्टर को वन विभाग के कार्यालय मैं खड़ा करा दिया गया ।


जहां से शुक्रवार को वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को चालान कर दिया गया ।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ