नहर में उतराता हुआ मिला अज्ञात व्यक्ति का शव शिनाख्त में जुटी पुलिस 

नहर में उतराता हुआ मिला अज्ञात व्यक्ति का शव शिनाख्त में जुटी पुलिस 

 



मलिहाबाद,लखनऊ: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के पास नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की सिरकटी लाश मिलने से आस पास के ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढेंढेमऊ के पास से निकली छोटी नहर में लगभग 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की सिरकटी लाश नहर में मिली। सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव को नहर में देखा। शव देखकर वो लोग घबरा गए और गांव में लोगो को बताया धीरे धीरे नहर में शव पड़ा होने की खबर पूरे गाँव मे आग की तरह फैल गयी और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौक़े पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के उद्देश्य से आसपास के कई गांव से लोगो को बुलाया परंतु शिनाख्त न हो पाने के कारण पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


 


इस सम्बंध में एसपी ग्रामीण ह्रदेश कुमार ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी एक अज्ञात व्यक्ति का शव नहर में उतराता हुआ ढेंढेमऊ की नहर की पुलिया में फंसा हुआ है। फिर नहर का पानी कम करवाया गया शव का सिर नही था मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास होगी और उसके दाहिने हाथ के पंजे पर ॐ गुदा हुआ था और बांये हाँथ की कलाई पर काला धागा बंधा हुआ था जिससे यह प्रतीत होता है कि मृतक हिन्दू था। शरीर पर नीली धारीदार शर्ट व नीली जीन्स थी। शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि 4 से 5 दिन पहले उसकी मौत हुई है जिसको पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अभी तक शव की शिनाख्त नही हो सकी है शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ