अवैध शराब की तस्करी करने वाले 21 लोग गिरफ्तार, कब्जे से 41 पेटी देशी शराब अरूणाचल/हरियाणा/यूपी प्रदेश मार्का नाजायज बरामद

अवैध शराब की तस्करी करने वाले 21 लोग गिरफ्तार, कब्जे से 41 पेटी देशी शराब अरूणाचल/हरियाणा/यूपी प्रदेश मार्का नाजायज बरामद


अपर पुलिस अधीक्षक  बागपत के निर्देशन में अवैध शराब तस्करों के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान


थाना रमाला-पुलिस द्वारा दिनांक 11.09.2020 को थाना क्षेत्र से अभियुक्त 1-भूपेन्द्र पुत्र गजराज 2-रोशन पुत्र लक्ष्मण निवासीगण ग्राम सूप थाना रमाला 3-राजू उर्फ राजीव पुत्र इन्द्रपाल निवासी किशनपुर थाना रमाला 4-कुलदीप पुत्र ओमवीर निवासी कंडेरा थाना रमाला 5-संजीव पुत्र रामवीर निवासी राजड थाना गढीपुख्ता जनपद शामली 6-प्रवेन्द्र उर्फ बबलू पुत्र गरीबदास निवासी जिवाना थाना रमाला जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से क्रमश- भूपेन्द्र के कब्जे से 02 पेटी अंग्रेजी शराब, रोशन से 01 पेटी अंग्रेजी शराब, राजू से 02 पेटी अंग्रेजी शराब, कुलदीप व संजीव से 20 पेटी अंग्रेजी शराब व प्रवेन्द्र से 01 पेटी देशी शराब अरूणाचल/हरियाणा मार्का नाजायज बरामद की गई है। अभियुक्तों के विरूद्व थाना रमाला पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


थाना दोघट- पुलिस द्वारा दिनांक 11.09.2020 को थाना क्षेत्र से अभियुक्त 1-राजकुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी बामनौली थाना दोघट 2-बुद्धु पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम पुसार थाना दोघट 3-सतवीर पुत्र ताराचन्द निवासी कस्बा टीकरी थाना दोघट 4-देशपाल पुत्र महेन्द्र निवासी गेढबरा थाना दोघट 5-चांदवीर पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम भडल थाना दोघट 6-जयपाल उर्फ तोफू पुत्र चौहल सिंह निवासी टीकरी थाना दोघट 7-अंकित पुत्र सतवीर निवासी टीकरी थाना दोघट जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से क्रमश- राजमुमार व बुद्धु के कब्जे से 45-45 पव्वा देशी शराब, सतवीर से 02 पेटी देशी शराब, देशपाल से 20 पव्वा देशी शराब, चांदवीर से 25 पव्वा देशी शराब जयपाल से 25 पव्वा देशी व अंकित से 30 पव्वा देशी शराब हरियाणा/यूपी मार्का नाजायज बरामद की गई है। अभियुक्तों के विरूद्व थाना दोघट पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


थाना सिंघावली अहीर- पुलिस द्वारा दिनांक 11.09.2020 को सिंघावली अहीर रोड से अभियुक्त बोबी उर्फ ब्रज भूषण पुत्र सतपाल निवासी ग्राम व थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 25 पव्वा देशी शराब यूपी मार्का व बूढसैनी चौराहे से अभियुक्त आबिद अली पुत्र साबूदीन निवासी अमीनगर सराया थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 23 पव्वा देशी शराब यूपी मार्का नाजायज बरामद की गई है। अभियुक्तों के विरूद्व थाना सिंघावली अहीर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैै।


थाना बिनौली-पुलिस द्वारा आज दिनांक 12.09.2020 को ग्राम बूढेडा से अभियुक्त 1-सत्तार पुत्र वासिर निवासी धनौरा सिल्वर नगर थाना बिनौली 2-सुशील पुत्र बलवीर निवासी ग्राम बुढेडा थाना बिनौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 96-96 पव्वा देशी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद की गई है। अभियुक्तों के विरूद्व थाना बिनौली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैै।


थाना कोतवाली बागपत- पुलिस द्वारा दिनांक 11.09.2020 को थाना क्षेत्र से अभियुक्त 1-दिनेश उर्फ माने पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमी निवासी हरचन्दपुर थाना कोतवाली बागपत 2-प्रशान्त उर्फ पंजाब पुत्र मोहन उर्फ बललर निवासी मितली थाना कोतवाली बागपत 3-अफजाल उर्फ काला पुत्र इस्लाम निवासी तकीये वाली मस्जिद कस्बा व थाना बागपत जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से क्रमश- दिनेश के कब्जे से 48 पव्वा देशी शराब, प्रशान्त से 45 पव्वा देशी शराब व अफजाल से 48 अध्धा देशी शराब यूपी/हरियाणा मार्का नाजायज बरामद की गई है। अभियुक्तों के विरूद्व थाना कोतवाली बागपत पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैै।


थाना बालैनी- पुलिस द्वारा दिनांक 11.09.2020 को ग्राम डौलचा से अभियुक्त लीलू पुत्र खडक सिंह निवासी डौलचा जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 25 पव्वा देशी शराब यूपी मार्का नाजायज बरामद की गई है। अभियुक्त के विरूद्व थाना बालैनी पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ